Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – झुंझुनू शहर से मिल रही है सड़क हादसे को लेकर खबर

Avertisement

शराबी कार चालक ने ठोकी गाड़ी, पलटी खाने के बाद डिवाइडर से टकराई

झुंझुनू, झुंझुनू शहर से सड़क हादसे को लेकर खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें मंडावा मोड़ से चूरू की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर डाइट के सामने आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी हुई गाड़ी को पीछे से आकर शराबी कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि शराबी चालक की गाड़ी पलटी खाने के बाद में डिवाइडर से टकराकर वापस सीधी हो गई और उसका मुंह डाइट के गेट की तरफ हो गया। हादसा होते ही आसपास लोगों की भीड़ लग गई। कमालसर निवासी सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने बच्चों के साथ सुबह झुंझुनू आया था और वापस गांव जा रहा था कि यहा पर साइड में गाड़ी खड़ी करके तरबूज लेने लगा और जैसे ही मैं गाड़ी के अंदर तरबूज लेकर बैठा वैसे ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद एक बार तो वह घबरा गया लेकिन दरवाजा खोल कर बाहर देखा तो दूसरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और गाड़ी चल रहा व्यक्ति नशे में बुरी तरह से धुत्त था। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह गाड़ी चालक शराब के नशे में इतना अधिक धुत था कि उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था। वहीं आसपास के लोगों ने शराबी कार चालक को वहीं पर पकड़ लिया। वहां पर ठेले लगाने वालों ने बताया कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने साइड में खड़ी हुई गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी और गाड़ी टक्कर मारने के बाद में पलटी खा गई पलटी खाकर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद में सीधी हो गई। वहीं मौके पर लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी लेकिन 1 घंटे के बाद भी पुलिस वहां पर नहीं पहुंची थी जिसके चलते वहां पर लोगों की भीड़ शराबी कार चालक के चारों तरफ से घेरे हुए खड़ी थी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button