चुरूताजा खबर

जिले की प्रथम नागरिक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाला अपना वोट

मताधिकार के प्रयोग से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें मतदाता – सत्यानी

लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जिले के प्रथम नागरिक जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर पुष्पा सत्यानी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत व चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने किया मताधिकार का प्रयोग, जिले के मतदाताओं से की मतदान करने की अपील

चूरू, जिले के प्रथम नागरिक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में सुविधा केन्द्र पहुंचकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने मतदान कर कहा कि प्रत्येक मतदाता का प्राथमिक दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में सरकार का गठन करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जागरूक मतदाता सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करते हैं। इसलिए लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक है कि मतदाता अपने कर्तव्यों को समझें तथा उनका समुचित निर्वहन करें। उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील की कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जिले में मतदान दिवस 19 अप्रैल को प्रत्येक मतदाता आवश्यक रूप से मतदान करें तथा अपने परिवेश के लोगों को भी बूथ पर ले जाते हुए मतदान करवाएं।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत व चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान अरविंद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कुमार महर्षि, प्रताप सिंह, जयकरण सैनी सहित मतदान दल कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button