Video News – जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी झुंझुनू को हुआ नोटिस जारी
राजस्थान राज्य सूचना आयोग ने किया नोटिस जारी
झुंझुनू, झुंझुनू के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को एक आरटीआई से जुड़े मामले में द्वितीय अपील की सुनवाई के लिए प्रथम नोटिस जारी किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्रकार नीरज सैनी द्वारा लोक सूचना अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी झुंझुनू के यहां पर सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगी गई थी, इसी मामले को लेकर राज्य सूचना आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। प्रत्यार्थी लोक सूचना अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को द्वितीय अपील का बिंदुवार अपीलोत्तर इस नोटिस प्राप्ति के 21 दिवस में आयोग को प्रेषित करने के लिए कहा गया है तथा इसकी एक प्रति अपीलार्थी सैनी को भी रजिस्टर्ड डाक से भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है। वही अपीलोत्तर के प्रेषण के प्रमाण की प्रति तथा सूचना से संबंधित अभिलेखों के साथ लोक सूचना अधिकारी को स्वयं अथवा उनके द्वारा लिखित तौर पर प्राधिकृत प्रतिनिधि को राज्य सूचना आयोग के कोर्ट नंबर दो में अप्रैल 2024 में सुनवाई पर उपस्थित होने के लिए भी लिखा गया है। वहीं राज्य सूचना आयोग द्वारा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को भेजे गए इस नोटिस में लिखा गया है की सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 20 में दंडित किए जाने का भी प्रावधान है। आपको बता दे कि पत्रकार सैनी द्वारा लोक सूचना अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी झुंझुनू के यहां पर सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगी गई थी। जिसका उनको कोई भी जबाब समयावधि व्यतीत होने पर भी नहीं दिया गया। जिसके चलते उन्होंने प्रथम अपील, प्रथम अपीलीय अधिकारी निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग जयपुर के यहाँ पर की गई।
प्रथम अपीलीय अधिकारी के द्वारा सुनवाई के दिवस पर पत्रकार सैनी तो उपस्थित रहे वही जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी झुंझुनू अनुपस्थित रहे। जिस पर प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा अपीलार्थी को मांगी गई सूचना उपलब्ध करवाने के लिए झुंझुनू पीआरओ को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत अपीलार्थी को दी गई सूचना भ्रम पूर्ण एवं बिंदुवार पूर्ण रूप से मांगी गई अपेक्षा के अनुरूप नहीं होने के चलते पत्रकार सैनी द्वारा द्वितीय अपील राजस्थान राज्य सूचना आयोग में की गई। जिस पर अब राज्य सूचना आयोग द्वारा अब यह द्वितीय अपील की सुनवाई के लिए प्रथम नोटिस जारी किया गया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू