ताजा खबरसीकर

कांस्टेबल राजेंद्र कुमार मीणा कोराना योद्धा बनकर देश सेवा में कर रहे है योगदान

तीन महीने से ज़्यादा हो गये कांस्टेबल राजेन्द्र को घर गये

सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] सुरेरा के निकटवर्ती जेफो की ढाणी (कालाडेरा) का लाडला कोरोना महामारी के चलते अपनी सेवाएं दे रहा है। हम बात कर रहे कांस्टेबल राजेंद्र कुमार मीणा जो मारोठ पुलिस थाने में कड़ी मेहनत करते हुए दिन रात सेवा में लग रहा है। राजेन्द्र को घर पर गए हुये तीन महीने से ज्यादा हो गया हुये। परिवार  के सदस्यों से व  माताजी ,पिताजी, पत्नी से वीडियो कॉल करके बात करते है । राजेन्द्र कुमार बताया की मेरी पत्नी वीडियो कॉल पर बात चीत होती है। परिवार लोगों से मिले हुये तीन महीने ज्यादा हो गया। परंतु अभी  कोरोना महामारी चलते हुए  वीडियो कॉल करके आमने सामने देखकर परिवार लोगो हाल चाल पूछ लेते हु। कोरोना महामारी में  गाँव जाने का समय नही मिल रहा है तीन महीने ज्यादा हो गया है। इस समय दिन रात पुलिस थाना मारोठ जिला नागौर में अपनी सेवाएं दे रहा हूं कोरोना महामारी में दिन रात कोराना योद्धा बनकर देश सेवा में योगदान कर रहे हैं । जल्दी ही इस महामारी से छुटकारा मिले ।

Related Articles

Back to top button