पुलिस ने एक नाबालिग को निरूद्ध कर भिजवाया बाल सुधार गृह
घटना के समय काम ली गई बिना नंबरों की बाईक को किया जब्त
रतनगढ़ में कृतिका फिलिंग स्टेशन के संचालक के साथ हुई थी लूट
रतनगढ़ पुलिस घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की कर रही है तलाश
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में मेगा हाईवे पर स्थित कृतिका फिलिंग स्टेशन के संचालक के साथ 21 सितंबर को हुई लूट प्रकरण में पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग को निरूद्ध किया है तथा घटना में काम ली गई बाईक को जब्त कर गिरफ्तार युवक के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। उल्लेखनीय रहे कि 21 सितंबर को पेट्रोप पंप संचालक अंकित गौड़ पंप की बिक्री तीन लाख 10 हजार रुपए स्कूटी की डिग्गी में रखकर बैंक में जमा करवाने के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान बाईक पर सवार युवकों ने अंकित के सिर पर लोहे के पाइप से हमला कर उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए तथा रुपए लूट लिए। स्कूटी को थोड़ी दूर आगे चलकर लावारिश स्थिति में छोड़ दिया, जिस पर अंकित ने मुकदमा दर्ज करवाया था। एसपी राजेशकुमार मीणा ने बताया कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ सुनीलकुमार व डीवाईएसपी रतनगढ़ सतपालसिंह के सुपरविजन में सीआई सुभाष बिजारणिया के निर्देशन में सब इंसपेक्टर करतारसिंह मय टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह भिजवाया गया है। घटना में काम ली गई बिना नंबर की बाईक को पुलिस ने जब्त किया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।