Breaking Liveचुरूझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – चालकों के लिए बनाए गए कानून का विरोध, नहीं चली निजी बसे

केंद्रीय कानून मंत्री के नाम दिया एसडीएम को ज्ञापन

झुंझुनू, रतनगढ़ [ सुभाष प्रजापत ] चालकों के लिए बनाए गए कानून का विरोध आज से दिखाई देना शुरू हो गया है। झुंझुनू में आज निजी बसे नहीं चली वही झुंझुनू से जयपुर जैसे स्थानों पर कल से गई हुई बसों के साथ आज ड्राइवर और कंडेक्टर लौट आये और झुंझुनू में आकर अपनी बसों को खड़ा कर दिया। जिसके चलते निजी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान होते हुए देखा गया। वही भारतीय न्याय संहिता में हुए संसोधन के खिलाफ आज रतनगढ़ में ट्रैक्सी व टैम्पो यूनियन के सदस्य लामबद्ध हो गए तथा नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। चालक रतनगढ़ बस स्टैंड पर एकत्रित हुए तथा वहां से टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रामावतार सेवदा, युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका व जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां पर धरना देकर अपना विरोध जताया। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री के नाम तहसीलदार गिरधारीसिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में हिट एंड रन के मामले को नए तरीके से परिभाषित कर 10 साल की सजा एवं सात लाख रुपए का जुर्माना तक किया गया है। जबकि चालक 10 से 15 हजार रुपए महीने की नोकरी कर अपने परिवार का लालन पालन करता है। साथ ही घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है, तो उसके साथ पब्लिक द्वारा भी मारपीट की जा सकती है, इसके लिए कानून में कोई प्रावधान स्पष्ट नहीं किया गया है। ज्ञापन में मांग की है कि इस कानून को वापिस लेकर चालकों को राहत पहुंचाई जाएं। इस दौरान काफी संख्या में चालक उपस्थित थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता भी तैनात था। झुंझुनू ब्यूरो के साथ रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button