झुंझुनू सांसद कार्यालय में सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत प्रेस वार्ता
प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने सामाजिक न्याय पखवाड़े के दौरान किये जा रहे कार्यो की दी जानकारी
झुंझुनू, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना आपा खो चुके हैं यह कहना है झुंझुनू के सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ का। आज झुंझुनू सांसद कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की शायद चुनाव को लेकर या आपसी फूट या अन्य किसी परिस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अपना आपा खो चुके हैं ऐसी बातें भी चल रही है। वहीं उन्होंने राजस्थान के बजट पर बोलते हुए कहा कि बजट अच्छा मानता हूं अब तक का तकड़ा बजट मानता हूं लेकिन बजट बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है धरातल में इसमें कुछ भी नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि मेरे मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 4 कॉलेज एक खुली है और एक थाना खुला है। पॉलिटेक्निक कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज खुलने से यहां की स्थानीय जनता को कोई फायदा नहीं होगा। कंपटीशन देकर बाहर के बच्चे आएंगे इससे तो हमारे क्षेत्र की जमीनें ही रुकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि बहुत से लोग मेरे को मेडिकल कॉलेज मंडावा में खोलने के लिए बोल रहे थे। लेकिन उसमें भी कंपटीशन देकर बाहर के बच्चे आएंगे स्थानीय लोगों को इससे क्या फायदा होगा इससे तो हमारी जमीने ही रुकेंगी इस से अच्छा है कि वहां पर हमारे पशु ही चरे। वहीं उन्होंने महंगाई के बारे में बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है लेकिन इसके लिए कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है। कांग्रेस पार्टी की जब केंद्र में सरकार थी तो उन्होंने बांड भर कर दिए थे 80000 करोड रुपए उनके आज चुकाने पड़ रहे हैं। वही करौली हिंसा के लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए गहलोत सरकार स्वयं जिम्मेदार है जो कि इस घटना के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री को दोषी ठहरा रही है। सांसद कार्यालय में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने पूरा ब्यौरा पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं प्रेस वार्ता में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा भी उपस्थित रहे।