गहलोत सरकार को बचाने के लिए 60 करोड़ को मैंने ठोकर मारी थी
चिराना, [मुकेश सैनी] उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा लाल डायरी गहलोत के खिलाफ सबूत सामने लाऊंगा और गहलोत जेल में जाएगा मेरे पास उनके सारे सबूत है। वे शुक्रवार को सात बती मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड पर सर्व समाज की ओर से आयोजित सभा संबंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई और होना चाहिए लेकिन बैठ गया कोई और सोनिया गांधी राहुल गांधी का प्रियंका गांधी ने उनको तीन बार मुख्यमंत्री बनाया उसके बाद भी 25 सितंबर 2022 को उन्होंने बगावत कर दी और दिल्ली जाकर माफी मांगी। गुढ़ा ने स्थानीय नेताओं को बारे में कहा कि 50 दिन बाद आपको एक चेहरा भी दिखाई नहीं देगा पूरे उदयपुरवाटी में दिखाई दे तो मेरा नाम बदल देना। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दो बार लंगड़ी सरकार बनी उनको बनाने में मैंने दोनों बार सरकार बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आरपीएससी के द्वारा सीएम ने हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया गरीब का बच्चा फेल मंत्री के बेटे पास हो जाते हैं, नाथी का बाड़ा बना रखा है आरपीएससी को।
मंत्री शांति धारीवाल पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि विधानसभा में महिलाओं के साथ ज्यादती का एक प्रश्न का जवाब में शांति धारीवाल ने कहा कि मर्दों का प्रदेश है, एक मंत्री को यह बात शोभा नहीं देती। उदयपुरवाटी में सरकारी कॉलेज पांव पर पांव रखकर मैंने बनाई है। कुंभाराम लिफ्ट का पानी लाने के लिए टेंडर हो गया लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। उदयपुरवाटी की ढाणी पीने के पानी के लिए त्राहीमाम त्राहीमाम कर रही है। गुढ़ा के समर्थक सात बती से मुख्य बाजार होते हुए डीजे रैली के साथ नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड के सभा स्थल पहुंचे। इस मौके पर शीशराम खटाना, आसकरण गुर्जर, किशोर सैनी इंद्रपुरा, सरपंच फार्म के जिला अध्यक्ष संजय नेहरा, पूर्व जिला प्रमुख विद्याधर गिल, पार्षद राजेंद्र मारवाल पूर्व सरपंच महेंद्र बराला आदि लोग उपस्थित रहे वही कार्यक्रम का संचालन रामकरण सैनी ने किया।