Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में हाथ जोड़ता और कान पकड़ते नजर आया 50 लाख की फिरौती मांगने वाला बदमाश

गुढ़ागौड़जी में व्यापारी पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के आरोपी का बाजार में निकाला जुलूस

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी में व्यापारी पर फायरिंग कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के 25000 रुपए के इनामी बदमाश कपिल शर्मा उर्फ देव को आज गुढ़ागौड़जी में घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई। इस दौरान आरोपी कपिल शर्मा उर्फ़ देव अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए हाथ जोड़ने और कान पकड़ते हुए नजर आया। आपको बता दे की 7 मई 2024 को जितेंद्र अग्रवाल निवासी श्याम कॉलोनी गुढ़ागौड़जी ने गुढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया कि गुढ़ागौड़जी बस स्टैंड पर मेरी दुकान स्थित है। 7 मई को करीब 3:00 बजे दो लड़के आए जिन्होंने अपना मुंह छुपा रखा था। मेरी दुकान पर आए और मुझे एक पर्ची पकड़ाई मैं पर्ची देखने लगा इतने में ही दोनों लड़कों ने पिस्तौल से फायर कर दिया। एक लड़के ने एक फायर किया दूसरे ने तीन फायर किये जिनमें से एक कारतूस चला नहीं। यह मुझे जान से मारना चाहते थे मगर मैं फायर होते ही नीचे बैठ गया। वह लोग मोटरसाइकिल से भोड़की रोड की तरफ भाग गए। मोटरसाइकिल बिना नंबर की थी। वहीं परिवादी ने बताया कि 2022 में भी उसके बड़े भाई के साथ रुपए छीन कर ले जाने की घटना हुई थी। इस मामले पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद थाना अधिकारी राम मनोहर के नेतृत्व में 50 लाख की फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी व ₹25000 के इनामी बदमाश कपिल शर्मा उर्फ देव को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद आज घटनास्थल का पुलिस द्वारा तस्दीक करवाया गया। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। वही बता दे कि इस मामले में अभी तक 10 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button