Video News – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ही उड़ा रहा है सूचना के अधिकार का मखौल
झुंझुनू जिले से जुड़ा हुआ है आरटीआई[RTI] का मामला
झुंझुनू, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा ही सूचना के अधिकार के मखौल को उड़ाए जाने का मामला सामने आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू जिले से पत्रकार नीरज सैनी द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जिला झुंझुनू से सूचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी मांगी गई थी। लेकिन समय अवधि व्यतीत होने के उपरांत भी उनको सूचना नहीं सौंपी गई। जिसके चलते उन्होंने प्रथम अपील निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के यहां पर प्रस्तुत की थी। इस प्रथम अपील में उपस्थित होने के लिए नीरज सैनी को जो पत्र दिया गया है उसमें 7 नवंबर को 12:00 बजे दोपहर में सुनवाई का समय रखा गया था जबकि पत्रकार सैनी को यह पत्र 11 नवंबर को प्राप्त हुआ है। दरअसल आपको बता दें कि नीरज सैनी को जिस पते पर यह पत्र प्रेषित किया गया है उसमें उनका पूरा एड्रेस सही है लेकिन जिला और पिन कोड नंबर चेंज कर दिए गए। यानी उनका झुंझुनू से बदलकर जिला जोधपुर कर दिया गया। जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के यहां पर सैनी ने जो प्रथम अपील प्रस्तुत की थी उसमें स्पष्ट अक्षरों में जिला झुंझुनू लिखा हुआ है।
अब यदि आप इसे मानवीय भूल बता रहे तो यहाँ पर आप गलत हैं क्योंकि निदेशक के यहां से जो अपील में उपस्थित होने के लिए पत्र उनको प्रेषित किया गया है उनके लिफाफे पर भी जिला जोधपुर लिखा हुआ है और पत्र के अंदर भी जिला जोधपुर ही सैनी का पता लिखा गया है और बात यहीं खत्म नहीं होती बाकायदा जोधपुर के पिन कोड भी लिफाफे पर लिखे गए हैं। लिहाजा किसी प्रकार से भी से मानवीय भूल नहीं कहा जा सकता क्योंकि झुंझुनू के पिन कोड और जोधपुर के पिन कोड में बहुत अंतर है और लिफाफे पर जो पिन कोड लिखे गए हैं वह भी शुद्ध जोधपुर के पिन कोड हैं। लिहाजा जानबूझकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है ताकि सैनी निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के यहां पर प्रथम अपील में उपस्थित नहीं हो सके, ऐसी जानकारी नीरज सैनी ने दी है। वही प्रदेश में जिस विभाग के कंधों पर सटीक सूचना देने का जिम्मा सौपा हुआ है उसी में सूचना के अधिकार को ख़त्म करने का खेल अपने विभाग के अधिकारी को बचाने के लिए किया जा रहा है जो बहुत ही गंभीर है। यदि प्रदेश में ऐसा ही चला रहा तो वह दिन दूर नहीं जब सूचना के अधिकार अधिनियम का गला ही घोट दिया जाएगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू