पुलिस ने 12 घंटे में ब्लाइंडमर्डर का खुलासा कर किया मामी-भांजे को गिरफ्तार
सीकर, खंडेला में शुक्रवार को माना की ढाणी के गुमानसिंह के पास नदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक किशन लाल पुत्र छीतरमल मीणा के शव पर धारदार हथियार से गर्दन पर तीन से चार बार वार कर मौत के घाट उतारना पाया गया। पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह सीकर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के मार्गदर्शन में सीकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, पुलिस उपाधीक्षक खंडेला इनसार अली के सुपरविजन में थाना अधिकारी मांगीलाल मीणा ने मामले में कार्रवाई करते हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर 12 घंटे में ही मामा की हत्या करने वाले हत्यारे भांजा व मामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना साक्ष्यों से आरोपी भांजे आशीष मीणा पुत्र गोपाल मीणा शाहपुरा थाना जाजोद , मृतक की पत्नी निर्मला को गिरफ्तार किया गया है। मृतक किशन लाल की धर्मपत्नी निर्मला से आरोपी भांजा आशीष मीणा से अवैध संबंध होना पाया गया है। अवैध संबंध में रोड़ा बनने वाले मामा की हत्या करने वाले आरोपी को भांजा आशीष मीणा व मामी निर्मल को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल खंडेला थाना अधिकारी मांगीलाल मीणा, एसआई भागीरथमल, बलवीर सिंह, हेड कांस्टेबल श्रीराम, कांस्टेबल कन्हैयालाल, मनोज कुमार चंद्रभान, पुष्पेंद्र सिंह, राजेश ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी मांगीलाल ने जानकारी देते बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद 3 दिन का पीसी रिमांड पर भेजा गया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट