अपराधझुंझुनूताजा खबरवीडियोशिक्षा

Video News – शिक्षक ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने दी पुलिस थाने में रिपोर्ट

उदयपुरवाटी की निजी स्कूल का है मामला

पीड़ित पिता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखित में सूचना दी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे में स्थित निजी स्कूल अध्यापक के खिलाफ पीड़ित परिवार ने दी रिपोर्ट। जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद सैनी पुत्र छोटू राम सैनी जाति माली निवासी कुआ गुजरातन उदयपुरवाटी ने पुलिस थाने में लिखित में सूचना दी है। राजेंद्र सैनी ने पुलिस थाने में लिखित सूचना में बताया है कि मेरा पुत्र कुबेर सैनी जोकि एजुकेयर पब्लिक स्कूल उदयपुरवाटी की कक्षा 6 का छात्र है। जो हमेशा की तरह 29 सितंबर, 2022 को भी प्रातः 7:30 बजे स्कूल चला गया था। दोपहर करीब 11:00 बजे अध्यापक राकेश कुमार ने लोहे की पाइप से मेरे बच्चे की बेरहमी से पीठ, हाथ, पैर पर बेरहमी से पिटाई की। जिससे काफी गंभीर चोटें आई हैं। जब इसकी जानकारी पत्नी सावित्री को लगी तो स्कूल से बच्चे को लाने गई। इस संबंध में अध्यापक राकेश कुमार को कहा तो अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। अध्यापक ने अपनी गलती स्वीकार करने की बजाए, मेरी पत्नी सावित्री देवी को धमकी दी है कि आज तो बच गया मैं रोज ऐसे ही मारूंगा। इसको लेकर पीड़ित पिता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखित में सूचना दी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पुलिस थाना उदयपुरवाटी को प्रार्थी की मूल आवेदन प्रति पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया। जिस पर समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। छात्र के पीड़ित पिता राजेंद्र सैनी का कहना है कि कार्यवाही करने की बजाय मुझ पर राजीनामा करने व मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि 2 माह पूर्व भी इस प्रकार की बेरहमी से कुबेर की पिटाई की गई थी। लेकिन स्कूल स्टाफ ने आकर माफी मांग कर बच्चे को वापस स्कूल में लेकर गए थे। जो यह इस प्रकार का पहला मामला नहीं है पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि बार-बार स्कूल निदेशक व स्टाफ द्वारा लोगों को बुलाकर धमकी देते हुए मुझ पर दबाव बनाए जा रहा हैं। यदि प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो मैं इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करूंगा। जब स्कूल स्टाफ से इस मामले में जानकारी ली तो बताया कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button