सीकर में खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से गुरूवार को जाट बाजार स्थित दीवान जी की धर्मशाला में खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि खाद्य वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारियों के पास खाद्य लाइसेंस होना बेहद जरूरी है। इसके लिए गुरूवार को एफएसओ मदन बाजिया, और व्यापारी संगठनों के सहयोग से सीकर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रूघ चौधरी, संजीव नेहरा, मनीष डीडवानिया, महावीर चौधरी, देवकीनंदन पारीक, गिरधारी सेवदा, मदन शर्मा, प्रदीप पहाड़िया, डंपी सैनी,, रामचंद्र खिलेरी, कयूम शेख आदि सभी सहयोग दिया। वहीं शिविर में 115 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 85 व्यापारियों को मौके पर ही फूड लाइसेंस बनाकर जारी किए गए। शेष व्यापारियों के फूड लाइसेंस शुक्रवार को जारी किए जाएंगे।