चुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – लघुशंका के लिए गए युवक को किया सुलभ कंपलेक्स में बंद, जानिए क्या है पूरा माजरा

नगरपालिका की गंभीर लापरवाही आई सामने, निर्धारित समय से पहले ही कर्मचारी हुआ नदारद

कॉम्पलेक्स बंद करते समय नहीं की गई जांच,आधे घंटे की मशक्कत के बाद आजाद हुआ युवक

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर में इन दिनों नगरपालिका की कई खामियां देखने को मिल रही है। ऐसा ही वाकिया शनिवार को हुआ, जब एक युवक लघु शंका के लिए शुलभ कॉम्पलेक्स में गया, तो पीछे से कर्मचारी ने ताला लगाकर कॉम्पलेक्स को बंद कर दिया और अपने घर चला गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को आजाद किया गया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। मामले के अनुसार जेबी मार्केट स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करने वाला युवक दीपक शनिवार शाम को लघु शंका के लिए शुलभ कॉम्पलेक्स में गया था। इसी दौरान नगरपालिका का सफाई सेवक बिना कॉम्पलेक्स को चेक किए उसके ताला लगाकर घर आ गया। जब युवक लौटा, तो उसे मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ मिला। आसपास के व्यापारियों ने पहले तो कर्मचारी को फोन किया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब कर्मचारी नहीं आया, तो कॉम्पलेक्स पर लटके दरवाजे का ताला तोड़कर युवक को आजाद किया। व्यापारियों ने बताया कि इस तरह की लापरवाही पूर्व में भी हो चुकी है। जबकि कॉम्पलेक्स खुलने व बंद होने का समय सुबह सात से शाम सात बजे तक का है। लेकिन कर्मचारी छह बजे ही ताला लगाकर घर चला जाता है। उपस्थित लोगों ने इस बात को लेकर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी जताया।

Related Articles

Back to top button