प्रदेश प्रवक्ता एवं विधानसभा प्रभारी के. के. जानू की कार्यकर्ताओं से हुई जमकर तू ..तू ..मै…मै
फतेहपुर, भारतीय जनता पार्टी की अंतर्कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही है। फतेहपुर शेखाावाटी में कल भाजपा के झुंझनूं लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। इस दौरान नौबत हाथापाई की आते- आते रह गई। बाद में वरिष्ठ नेताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनूं से भाजपा के प्रत्याशी शुभकरण चौधरी फतेहपुर क्षेत्र के दौरे पर आए थे। शाम को पोद्दार सदन में उनके चुनावी कार्यालय का उद्घाटन होना था। इस दौरान पार्टी के प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी ने पार्टी की विधानसभा चुनावों में हार के कारणों का जिक्र किया। प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी का हार का दर्द छलक आया। उन्होंने कहा कि इस चुनावों में कार्यकर्ताओं की बेइज्जती हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर गालियां खाई है। चौधरी ने कहा कि 2028 में जो पार्टी का सिम्बल लेकर आएगा वह उसके साथ रहेंगे। लेकिन उनके सामने बगावत करने वालों को पार्टी ने टिकट दे दी तो वे उनका साथ नहीं देंगे, और उनके सामने बगावत कर देंगे। इसके बाद पार्टी के विधानसभा के प्रभारी केके जानू बोलने लगे। उन्होंने कहा कि श्रवण चौधरी बहुत बड़े मोटिवेटर व भावुक हैं, लेकिन व्यवहारिक राजनीति में भावुकता से काम नहीं चलता है। व्यवहारिक राजनीती मे खुद को ढालें तो कार्यकर्ताओं से पुछा ढलना चहिए या नही इस पर कार्यकर्ता बिफर गये और बोलें बैठा जा नीचें। इसपर जानू बोले मै पार्टी के प्रवक्ता की हैसियत से बोल रहा मुझे भी आती अर्मयादित भाषा बोलना। फिर कई कार्यकर्ता मंच तक चढ गये। आपसी विवाद बढ़ गया। इस दौरान जमकर तू ..तू ..मै…मै हुई। पूरा मामला फतेहपुर से बागी होकर चुनाव लड़े पूर्व विधायक नन्दकिशोर महरिया व मधूसूदन भिंडा से जुड़ा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट