झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे की है घटना, पूरी वारदात हुई कैमरे में कैद
झुंझुनू, ज्वेलरी शॉप के पीछे की दीवार को तोड़कर चोर दुकान में घुसते हैं और फिर एक व्यक्ति अंदर प्रवेश करता हुआ दिखाई देता है। पूरा वाक्या दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है। दुकान में घुसने वाला व्यक्ति एक-एक करके ज्वेलरी सामान को बटोरना शुरू कर देता है। ज्वेलरी शॉप में चोरी की यह घटना झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे की है। चिड़ावा कस्बे में खेतड़ी रोड पर पावर हाउस के सामने विनायक ज्वेलर्स के नाम से एक ज्वेलरी शॉप है जिसको गत रात्रि को चोरों ने अपना निशाना बनाया और दुकान में रखे हुए सोने चांदी के कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। सुबह आसपास के लोगों ने दुकानदार को इसकी सूचना दी जिसके बाद में दुकान दार अपनी दुकान पर पहुंचा और शटर खोलकर देखा तो उसकी कीमती सोने चांदी के आभूषण गायब मिले। दुकानदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में भी छानबीन की। वही दुकानदार हिमांशु जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान में 2 दिन पहले भी चोरी के प्रयास हुए थे जिसकी सूचना भी पुलिस को दे दी थी लेकिन फिर भी चोरों ने चोरी करने की हिमाकत दिखाकर आज चोरी की वारदात पर अंजाम दे दिया।
वहीं दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे लेकिन एलईडी नहीं होने से चोरों की नजर सीसीटीवी कैमरा पर नहीं गई और वह बेखौफ होकर कीमती आभूषण बटोरता रहा। पुलिस ने लैपटॉप मंगवाकर सीसीटीवी फुटेज जांच किया जिसमें एक चोर नजर आ रहा है पुलिस इस आधार पर चोर की तलाश में जूट गई है। वही चिड़ावा शहर में दुकान के पीछे हाल बनाकर अंदर घुस कर चोरी करने का एक कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी कबूतर खाना बस स्टैंड पर कृष्णा साड़ी सेंटर में छत पर रोशनदान की जाली को उखाड़ कर छोटे से होल से चोर दुकान में घुस गए थे वही स्टेशन रोड स्थित बापू बाजार में एक मोबाइल विक्रेता के शोरूम में भी इसी तरह से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया था लेकिन आरोपी ने जेल से छूटते ही इस शोरूम को फिर से चोरी करने का प्रयास किया था इसके बाद आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वही बीती रात को हुई चोरी में लगभग आठ लाख के आभूषण चोरी होने की जानकारी सामने आ रही है।