चुरूताजा खबर

किसान महासभा ने दिया उपखंड कार्यालय पर धरना

ओलावृष्टि से किसानों की तबाह हुई फसल का मुआवजा दिये जाने की मांग की

सुजानगढ़, अखिल भारतीय राजस्थान किसान सभा के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के किसानों ने उपखंड कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने कहा कि किसानों के बकाया बीमा क्लेम नहीं दिया जाना, किसानों के हितों पर कुठाराघात है। इसी प्रकार किसानों सहित आम जनता के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री राजस्थान में भी की जानी चाहिए। कार्यक्रम में सांवताराम दुसाद, जयराम टांडी, बजरंगसिंह, तेजपाल गोदारा आदि ने कहा कि जब बीमा किया जाता है, तो बीमा कंपनियां किसी प्रकार की बात नहीं करती, तो क्लेम देने में इतने प्रकार के नाटक क्यों किये जाते हैं। धरने पर किसानों ने घंटो तक किसानों हितों की बात की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं का समाधान किये जाने, ओलावृष्टि से किसानों की तबाह हुई फसल का मुआवजा दिये जाने की मांग की। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते वक्त नारायणसिंह, मुमताज काजी, नानूराम बिरडा, नथमल शर्मा सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button