वही सिंघाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ पुलिस ने फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। परिवादी सोमवीर सिंह निवासी उरिका ने सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश की 13 अक्टूबर 2023 को शाम को वह कालू नायक की दुकान के बाहर आया था। तभी अचानक से तीन मोटरसाइकिलो से 6-7 लड़के आए, जिनमें प्रवीण मेघवाल, प्रमोद राजपूत, रोहित राजपूत को मैं जानता हूं, जो मेरे गांव के हैं। प्रवीण मेघवाल ने मेरे को देखकर मेरी तरफ हथियार को तानकर फायर किया जिसकी गोली मेरे सर के ऊपर से निकल गई। सभी लड़कों ने मेरे को गाली देते हुए कहा कि तुझे जान से मारेंगे और उनके हाथो में डंडे लोहे की रोड भी थी। परिवादी के चिल्लाने पर ये लड़के वहां से मोटरसाइकिलो से भाग गए। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा राज्य के लोहारू, हिसार, महेंद्रगढ़ सतनाली व अन्य स्थानों पर बार-बार दबिशे से दी गई जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपियों के घर पर दबिश दी जाकर आरोपी प्रमोद सिंह व रोहित सिंह को गांव उरिका से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में सिंघाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सिंघाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सिंघाना थाने का वांछित मुल्जिम विजय उर्फ़ मिंटू निवासी इश्कपुरा अपने घर आया हुआ है। जिसकी तलाश हेतु थाना से जाब्ता रवाना किया गया। आरोपी पुलिस को देखकर घरों से कीकरौ की तरफ भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर पेंट की बेल्ट के नीचे एक पिस्टल मिला। जिस पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू