वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया नमन
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर शहीद वेदी पर पुष्प चक्र अर्पित कर सभी शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार शीशराम, सूबेदार मेजर एवं ऑनरेरी कैप्टेन सुभाष चंद्र ने की। सूबेदार मेजर एवं ऑनरेरी कैप्टेन सुभाष चंद्र ने संयुक्त रुप से बताया हैं कि इस तरह के कार्यक्रम ना केवल पूर्व सैनिकों की यादें ताजा करते है बल्कि आनेवाली पीढ़ी को भी गौरवपूर्ण इतिहास की जानकारी देते हैं । कार्यक्रम संयोजक हवलदार केशर सिंह ने बताया हैं कि झुंझुनूं की भूमि वीरों एवं शहीदों की भूमि हैं यहा के प्रत्येक गांवों में शहीदों की प्रतिमा लगी हुई हैं जिन्होंने देश की शहादत पर अपने प्राणों की आहूति दी हैं। यहां के कण-कण में वीरों की ओजस्वी गाथाएं जुड़ी हुई हैं ऐसी मातृभूमि जहां कि हर कोख अपने बेटे-बेटियों को देश की सेवा में जानें हेतु भेजतीं हैं। उन्होंने बताया कि 1971 में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने में 12 वी बटालियन दी राजपूताना राइफल्स का बहुत बड़ा योगदान था। 12 वी बटालियन दी राजपूताना राइफल्स ने पूर्वी पाकिस्तान की इच्छामति नदी के इलाके में कब्जा कर दुश्मन को भारी संख्या में बर्बाद कर बहुत सारे सैनिकों को बंदी बना इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में अपना नाम दर्ज किया। इस सफ़लता पर राष्ट्रपति ने इच्छामति बैटल ऑनर से बटालियन को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सूबेदार नेमीचंद, नायब सूबेदार गोपीचन्द, हवलदार केशरी सिंह भाटी, हवलदार क्लर्क अनिल कुमार, हवलदार नंदलाल डूडी, हवलदार इंद्र सिंह, हवलदार भूपेंद्र सिंह, हवलदार रमेश कुमार, कार्यक्रम संयोजक हवलदार केशर सिंह शामिल थे।