एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के समक्ष नेताओं का शक्ति प्रदर्शन
बिजली समस्या से परेशान किसानों ने रोकी बीच में कांग्रेस की बैठक
बैठक में दो नेताओं के बीच मारपीट होने की बात भी आई सामने
रतनगढ़ में लिंक रोड स्थित भरतिया सामुदायिक भवन में हुई बैठक
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में कांग्रेस की बैठकों में हंगामे थमने का नाम ही नहीं ले रहे, चाहे वो नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई हो या फिर जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे हो। ऐसे ही मामले पिछले दो दिनों से रतनगढ़ में देखने को मिल रहे हैं। जहां कल लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ विचार विमर्श के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजपाल खरोला ने बैठक ली, तो उसमें हंगामा देखने को मिला। वहीं आज रतनगढ़ की लिंक रोड पर भरतिया सामुदायिक भवन में पर्यवेक्षक खरोला रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नेताओं व कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। ऐसे में टिकट की मांग कर रहे नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। पर्यवेक्षक के समक्ष कई कांग्रेस नेताओं ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश करते हुए टिकट की मांग की तथा अपना आवेदन पेश किया। इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी भी करते दिखाई दिए। वहीं बैठक के बीच में रतनगढ़ तहसील के गांव भानुदा के दर्जनों किसान पहुंच गए तथा वहां पर बिजली की समस्या के समाधान की मांग करते हुए बैठक की कार्यवाही को रोक दिया। किसानों ने बताया कि 33 केवी भानुदा सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति 132 केवी जीएसएस पातलीसर से की जा रही है, सुबह 10 से शाम चार बजे तक पातलीसर से बिजली बंद कर दी जाती है, जिससे उक्त क्षेत्र में 300 कुओं पर बुवाई की गई मूंगफली की फसल नष्ट होने के कगार पर है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने किसानों की समस्याओं को सुनकर जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों से बात की, तब जाकर बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। इसी दौरान दो कांग्रेस नेताओं के बीच बोलचाल हो गई तथा माहौल गर्मा गया। जिस पर रतनगढ़ पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में बैठक की कार्रवाई को संपादित करना पड़ा।