बुहाना थाने के हिस्ट्री शीटर सोनू राजपूत उर्फ टकला को चिड़ावा पुलिस ने किया गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले की चिड़ावा पुलिस ने अवैध देसी कट्टा बिक्री करने वाले बुहाना थाने के हिस्ट्रीशीटर सोनू राजपूत उर्फ टकला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। झुंझुनू पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले व बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए अवैध एक देसी कट्टा तीन कारतूस बिक्री करने वाले बुहाना थाने के शातिर हिस्ट्रीशीटर सोनू राजपूत उर्फ़ टकला को गिरफ्तार किया गया है। वही आपको बता दें कि 4 जून को शेर सिंह जिला स्पेशल टीम प्रभारी कैंप चिड़ावा ने सूचना पर आरोपी सौरभ उर्फ बबलू शूटर निवासी ओजटू को अवैध हथियार देसी कट्टा मय तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। आरोपी सौरभ उर्फ बबलू शूटर से अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के संबंध में पूछताछ की गई तो सामने आया कि अवैध हथियार मय जिंदा कारतूस बुहाना के सोनू राजपूत उर्फ टकला से खरीद कर लाया है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुहाना थाने के शातिर हिस्ट्री सीटर सोनू राजपूत उर्फ टकला को गिरफ्तार किया है। जिससे हथियारों के संबंध में पुलिस और भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं आरोपी पर बुहाना एवं चिड़ावा पुलिस थाने में मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू