Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video : नवलगढ़ में आज मच गया बवाल, पुलिस के साथ भी हुई नोकझोंक… आखिर क्या था पूरा मामला

कंपनी के मुख्य गेट पर हुई तीखी नोकझोंक

श्री सीमेंट संघर्ष समिति ने ओवरलोड वाहनों का किया विरोध

किसानों को समझाइश के लिए कंपनी प्रबंधकों ने बुलाई पुलिस

कंपनी के मुख्य गेट पर हुई तीखी नोकझोंक

नवलगढ़, गोठड़ा में संचालित श्री सीमेंट कंपनी के सामने धरने पर बैठे किसानों ने कंपनी के अंदर जाने वालों और ओवर लोड वाहनों का विरोध किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार धरने के सामने बैठे किसानों ने जब ओवरलोड वाहन को रोकने की कोशिश की तो कंपनी की चेक पोस्ट के गार्ड ने गार्ड ने गेट को खोल दिया। वाहन के भागने से किसान राजकुमार खेरवा नीचे आने से बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि डंपर के चालक राजकुमार यादव ने शराब के नशे में था। वाहन को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवरों से रोकने की बजाए भागकर कंपनी के अंदर डंपर अंदर ले गया। कंपनी के मुख्य गेट पर कंपनी के प्रबंधक और भाजपा नेता राजेश कटेवा, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, युवा नेता चन्द्र शेखर रावल और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। किसानों की समझाइश के लिए कंपनी प्रबंधकों ने पुलिस को बुलाना पड़ी। पुलिस ने किसानों को समझाइश किया और हटाने का आग्रह किया। किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। संघर्ष में जुटे किसानों ने नवलगढ़ पुलिस प्रशासन, श्री सीमेंट कंपनी प्रशासन मुर्दाबाद नारे लगाए और अपना रोष व्यक्त किया साथ ही धरना जारी रहा।

Related Articles

Back to top button