वही झुंझुनू जिले में पिछले 24 घंटों में आ चुके है 22 कोरोना पॉजिटिव केस
झुंझुनू, हाल ही में जो लोग विदेशों से आ रहे हैं उनको जयपुर में ही 7 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि जो लोग विदेशों से आ रहे हैं उनको जयपुर में ही 7 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है। जो लोग बिना क्वारंटाइन किए हुए झुंझुनू पहुंच रहे हैं उनको संस्थागत क्वारंटाइन में यहां पर भेजा जा रहा है और जो लोग सीधे ही बिना संस्थागत क्वारंटाइन पूरा किए घर पर जा रहे हैं इस पर सख्ती के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं। संस्थागत क्वारंटाइन के उपरांत इन लोगों को क्वारंटाइन में भी रहना होगा। वही सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में झुंझुनू जिले में 22 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 437 हो चुकी है वहीं इसमें से 374 लोग नेगेटिव हो चुके हैं। अभी तक जिले में 17350 सैंपल लिए जा चुके हैं इसमें से 267 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वही जिला मुख्यालय के सबसे बड़े अस्पताल बीडीके में सूर्या टायर्स के मालिक गुगन सिंह राहड़ बंधे का बालाजी के पास द्वारा 100 पीपीई किट पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर को भेट किये गए। इस अवसर पर डॉ कैलाश राहड़ सहित अन्य अस्पताल स्टाफ भी उपस्थित रहा।