जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पार्क में 15 अक्टूबर को एक चैनल द्वारा टॉक शो के दौरान भाजपा विधायक शुभकरण चौधरी सहित अन्य लोगों द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले को लेकर आज मंगलवार को शहीदान चौक में सर्वसमाज के लोगों ने बैठक बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया। सेवादल प्रदेश सचिव एम डी चोपदार ने सर्वसमाज सहित कॉन्फ्रेन्स को सम्बोधित करते हुए टॉक शौ के बारे में बताते हुए कहा कि विधायक अपने 65 वर्ष बनाम अपने पांच वर्ष के कार्यकाल की दुहाई देते हैं, इन्होंने केवल समाज को तोड़ने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि जिले मे अराजकता को कभी नहीं फेलने देगें। झुंझुनू जिला गंगा जमुना तहजीब पर अमल करने वाला जिला हैं। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में इस शहर को अमन चैन के नाम से पुकारा जाता हैं, उन्होंने पिछले दिन उदयपुरवाटी में मुस्लिम युवकों की हुई गिरफतारी को लेकर कहा कि गुढ़ा पुलिस ने शुभकरण चौधरी के कहने पर बेकसूर लड़कों को जेल में बंद करवाकर उनपर लाठिया चलवाई थी। ये झुंझुनू जिले के माहौल को बिगाढ़कर सता हासिल करना चाहते हैं। ऐसे नेताओं को राजनितिक में आने का कोई भी हक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आगागी विधानसभा चुनावों में झुंझुनू जिले की जनता ऐसे कुशासन को उखाड़ फेंकेगी। विधायक शुभकरण चौधरी ने अपना आपा खोया हैं, तो इसका जवाब जनता उन्हें जल्द ही देगी। उन्होंने कहा कि सभी झुंझुनू जिलेवासियों के हर धर्म के लोग आपसी भाईचारे से रहते आए हैं, और हमारी पिढि़या गुजर गई एक दूसरे का सहारे बना रहने के लिए। हम सदैव एक दूसरे के हित में कार्य करते आए हैं, और सदैव करते रहेंगे। राजनितिक सेवा का नाम हैं, मगर इस तरह के लोग राजनितिक में आकर आपसी भाईचारे एवं सद्भाव को खत्म करना चाहते हैं, मगर हम ये होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि शीध्र ही सर्वसमाज जिला मुख्यालय पर एक बड़ी रैली के रूप में मौन जूलूस निकालेगा। गाँधी चौक में भाजपा नेताओं ने चोपदार का कुर्ता फाड़ा और हाथ को जौर लगारकर खिंचा तो उनके हाथ की अंगुली में फेक्चर आ गया। उसके बाद उन्होंने बीडीके अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया। उन्होंने सर्वसमाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये तो मेरी अंगुली टूटी हैं, अगर मुझे जनता की आवाज उठाने में अगर मेरा सर भी कलम करवाना पड़े तो कभी भी पीछे नहीं हटूंगा।
इस दौरान सर्वसमाज को पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये तो हमारा हक बनता हैं कि हम आपसे आपके द्वारा किए गए कार्यो के बारे में पूछे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के पास अब कहने को कुछ बचा नहीं हैं, इसलिए वे अब एक दूसरे के गले पड़ते फिरते हैं। लेकिन जनता को सभी बाते एवं इनके झूठे वादे एवं लूभावनी बाते समझ में आ गई हैं, अव केवल जनता को इंतजार हैं केवल 7 दिसम्बर का। इस दौरान सभा को दिनेश सुंडा, पूर्व पार्षद बाबू भाई, चोपदार समाज जिला अध्यक्ष आजम भाटी, युवा नेता संजय पारिक सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव एम डी चोपदार, कांग्रेस युवा नेता संजय पारिक पर किए गए हमले को लेकर सर्वसमाज के लोगों ने विधायक शुभकरण चौधरी सहित अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में गुहार लगाई है।