झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल करने पर अखिल कुमावत का भव्य सम्मान

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2022 में

झुंझुनूं, झुंझुनूं के समाजसेवी नरोत्तमलाल आर्य एवं सरला देवी आर्य के दोहिते अखिल कुमावत सुपुत्र मीता व शंकर कुमावत का यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल करने पर बुधवार सुबह अखिल कुमावत के झुंझुनूं पहुंचने पर यहां अजंता प्रेस पर उनका साफा व पुष्प हार पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी नरोत्तमलाल आर्य, निर्मल मोदी, सज्जन कुमार मित्तल, अमित कुमार टीबडा, प्रदीप अग्रवाल, मयंक बंटी आर्य,संतोष कुमार सैनी,संदीप महला बाडलवास, संदीप कुमावत, कैलाशचंद्र आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अखिल कुमावत ने बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से वर्ष 2021 में पूर्ण की। इन्हें गणतंत्र दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया। इनका केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में चयन हुआ है।

Related Articles

Back to top button