न्यू राजस्थान कैम्पस झुन्झुनूं में
झुन्झुनूं , स्थानीय न्यू राजस्थान कैम्पस, गणपति नगर, झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय लिखित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 56 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रमन प्रभाव की खोज करने वाले नोबल पुरस्कार विजेता सर सी.वी.रमन के जीवन चरित्र को प्रार्थना सभा स्थलीय कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नितु, नियारा, कविता क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने विजेताओं को बधाई दी व पुरस्कृत किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ने विद्यार्थियों से सर. सी.वी. रमन के जीवन से प्रेरणा लेने कि नसीहत दी। इस अवसर पर संस्था के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।