चुरूताजा खबर

समयबद्धता और संवेदनशीलता के साथ करें समस्याओं का निस्तारण – सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जन सुनवाई में सुनी आमजन की फरियाद,

अधिकािरयों को दिए निर्देश, कहा-चूरू शहर की सफाई के लिए एक्शन प्लान बनाकर करें काम

चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को आमजन की समस्याएं सुनीं और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए इस मौके पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि समयबद्धता और संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इस दौरान अधिवक्ता राजेंद्र राजपुरोहित ने वार्ड 22 में साफ-सफाई करवाने, नाले-नालियों पर लोहे का जाल लगाने, अग्रसेन नगर पीएचसी  में स्टाफ की नियुक्ति, कलक्ट्रेट में बंद पड़े सुलभ शौचालय का संचालन करवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद कमिश्नर अनीता खीचड़ सहित अधिकारियों को आवश्यक समाधान करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर वार्ड 18 के मसउदुल हक ने ड्रेनेज चैंबर को ढकवाने तथा कचरे का ढेर उठवाने का अनुरोध किया। साफ-सफाई संबंधी शिकायतों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने नगर परिषद कमिश्नर से कहा कि वे शहर की सफाई व्यवस्था और गंदे पानी की निकासी व्यवस्था का एक समुचित प्लान बनाकर काम करें, जिससे शहर में स्वच्छता का स्तर बढे। राजगढ़ तहसील के गांव बेवड़ के कुरड़ाराम ने ग्राम पंचायत की ओर से कराए गए विभिन्न कार्यों में अनियमितता की शिकायत की, जिस पर जिला कलक्टर ने राजगढ़ एसडीओ को मौके पर जाकर देखने तथा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। राजलदेसर के मानसिंह ने कस्बे में अवैध दुकान निर्माण पर कार्यवाही की मांग की, जिस पर जिला कलक्टर ने रतनगढ़ एसडीएम को नगर पालिका के जरिए आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। राजगढ़ के गांव देवीपुरा के ग्रामीणों ने महानरेगा में बनाए गए केटलशेड व कुंड का भुगतान दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही कर भुगतान कराने के लिए कहा। राजगढ़ के राजपाल ने अपात्रता के बावजूद एक व्यक्ति द्वारा शिक्षक की नियुक्ति लेने की शिकायत की, जिस पर जिला कलक्टर ने सीडीईओ जगबीर सिंह से कहा कि वे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। दूधवाखारा के यशपाल सिंह ने विरासतन म्यूटेशन के संबंध में अनुरोध किया। 

इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, एसडीएम अनिल कुमार, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई आरके राठी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अजीत सिंह, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, कमिश्नर अनीता खीचड़, सीडीईओ जगबीर सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता संदीप शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अरविंद ओला, जिला परिषद के लेखा अधिकारी चैनाराम, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानियां, रेंजर घनश्याम शर्मा, भारत भूषण पूनिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार धनखड़, रसद विभाग के ईआई कृष्ण कुमार, सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूजा मीणा, खेल विभाग से मनीष सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button