
सीकर, सार्वजनिक निर्माण विभाग में एसपीएस पद के लिए आयोजित बैठक में सीकर के विजयराज माथुर को पदोन्नत किया गया है। मुख्य अभियंता द्वारा जारी आदेश पर इस पद पर पदोन्नती पाने वाले निजि सहायक संवर्ग में विजय माथुर सीकर जिले के प्रथम अधिकारी है। उल्लेखनीय है कि माथुर का पूरा सेवा कार्यकाल अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के लिए जाना जाता है। सीकर जिला निजी सहायक संघ, राजस्थान निजी सहायक संघ एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग संघ ने माथुर को पदोन्नति पर शुभकामनाएं दी है।