सीकर, प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत मण्ढोली के अनुसूचित जाति मोहल्ले में विगत पांच वर्षों से पानी की बहुत समस्या बनी हुई थी जिससे ग्रामीणजनों को काफी समस्या का सामाना करना पड़ रहा था। इस समस्या से ग्रामीणजन काफी परेशान थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत कैंप का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसका प्रचार—प्रसार के दौरान उनकों भी कैंप की जानकारी मिली। उन्होंने कैंप में आकर उपखण्ड अधिकारी राजवीर सिंह यादव को अपनी सारी व्यथा बताई। प्रभारी ने समस्या को सुनकर मौके पर ही ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया और जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता टीकमचंद कुमावत को निर्देशित किया कि इनकी पानी की समस्या का निस्तारण तुरन्त ही किया जाये। जलदाय विभाग ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर कुछ तकनीकी समस्या को सुधार कर मौके पर ही समस्या का समाधान करवाया गया। अब अनुसूचित जाति मोहल्ले में ग्रामीणजनों को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से प्राप्त हो रही है। ग्रामीणजन इस व्यवस्था से बहुत खुश है। ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री को प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के आयोजन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस क्रम में महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन भी करवाया और लाभ प्राप्त किया।