लक्ष्मणगढ़, (बाबूलाल सैनी) हरियालों राजस्थान की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए हापास गांव के ग्रामीणों ने आगे आकर गांव की बंजर भूमि में सैकड़ों छायादार व फलदार पेड़ लगाने का निश्चय किया है । यह जानकारी देते हुए गांव के सुखदेव सिंह ढाका ने बताया कि गांव की वन विभाग की भूमि पर ग्रामवासियों ने करीब 700 फलदार व छायादार पेड़ लगाने का निर्णय किया है। इसके लिए वन विभाग से इजाजत लेकर गांव के युवा कार्यकर्ता पाइपलाइन बिछाने एवं पेड़ों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग के कार्य में जुटे हुए हैं पहली बरसात के साथ ही पेड़ लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग से औपचारिक सहमति लेकर गांव के हर परिवार ने एक पेड़ को गोद लेकर हापास गांव को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि गांव के जन सहयोग से 1.5 हेक्टेयर वन भूमि पर सघन वृक्षारोपण कर ड्रिप सिस्टम से पानी दिया जायेगा।