झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विनीता पायल को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में कार्यरत रसायन विज्ञान मैं विभागाअध्यक्ष विनीता पायल को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। पायल ने ” सल्फर और नाइट्रोजन के विषम चक्रीय यौगिकों की जैविक गति विधि” पर अध्ययन कर शोध कार्य पूर्ण किया है यह उपाधि एक भव्य समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डाॅ. सीवी आनंद बोस व झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के कर कमलों द्वारा प्रदान की गई। इस उपलब्धि के लिए परिवार जनों ने बधाइयां प्रेषित की है। बधाई देने वालों में कैप्टन बलबीर सिंह , विमला देवी, इंजी. अरविंद पायल ,जयलाल पायल, गिन्नी देवी सहित विश्वविद्यालय स्टाफ ने बधाइयां दी है।

Related Articles

Back to top button