झुंझुनूताजा खबर

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मैटेरियल की लगाई एग्जीबिशन

न्यू राजस्थान पब्लिक शिक्षण संस्थान में

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक शिक्षण संस्थान, झुन्झुनूं में छात्र/छात्राओं ने ‘‘अनुपयोगी से उपयोगी’’ वस्तु बनाकर प्रदर्शनी लगायी, जैसे कि खाली पेन, प्लास्टिक बॉटल, पुरानी चुडिय़ां, शादी के कार्ड, अखवार, आइसक्रीम स्टिक आदि से कलात्मक फूलदान, कमलदान, फोटो-फ्रेम, रंगीन धागे से गणेश मूर्ति जैसी एक से बढक़र एक सामग्री बनाई। प्रदर्शनी में कक्षा- आठवीं की निकिता व कक्षा द्वितीय के साहिल, कक्षा नौवीं की छात्रा नेहा व कक्षा चतुर्थ के प्रियांशु, कक्षा सातवीं की छात्रा गुड्डू व कक्षा पांचवी की छात्रा सिमरन की कलाकृतियां सराहनीय रही। प्रदर्शनी का अवलोकन कर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि इस तरह के क्रियाकलापों से बच्चों में सृजनात्मक शक्ति का विकास होता है। संस्था सचिव इंजि पीयूष ढूकिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने छात्र-छात्राओं के सृजनात्मक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर विनोद ढूकिया, प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, वंदना जांगिड आदि स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button