सुंडाराम ने अबतक 50 हजार वृक्ष लगाये व डेढ़ लाख वृक्ष बांटे
दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) देश विदेश अपनी पहचान बना चुके दांता कस्बे के कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुंडाराम वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वृक्षारोपण किया। सुंडाराम सबसे ज्यादा वृक्ष लगाने व बांटने के लिए जाने जाते है । पर्यावरण प्रेमी सुंडाराम अबतक लगभग 50 हजार वृक्ष वन विभाग, स्कूल खेल मैदान, किसानों की कृषि भूमि व गौशालाओं में लगा चुके है, एवं 6 नर्सरी लगाकर किसानों को अबतक लगभग डेढ़ लाख पौधे बांट चुके है । कृषि एवं वृक्षारोपण व एक लीटर पानी से वृक्ष लगाने के लिए सुंडाराम वर्मा को मार्च में पद्मश्री पुरस्कार मिलने वाला था परंतु कोरोना महामारी के कारणवंश नही मिला अब इसी साल के अंत तक मिलेगा। दांतारामगढ़ क्षेत्र में पहली बार सुंडाराम वर्मा को मिलेगा पद्म श्री पुरस्कार। वर्मा ने वृक्षों के अलावा राजस्थान की फसल मिर्च, चौळा, ग्वार, धनिया, काबुली चना और मैथी समेत 15 फसलों की करीब 700 प्रजातियों का संकलन कर गहन अध्ययन भी किया ,एवं कम पानी, कम लागत में अच्छी पैदावार के गुर किसानों को सिखाते है। सुंडाराम के इस कार्य को दिल्ली के पूसा संस्थान ने भी मान्यता दी है। कपास की एक ऐसी किस्म विकसित की जिसे एक बार लगाकर 20 से 25 सालों तक उपज की जा सकती है।