झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योती विद्यापीठ ने फिर फहराया परचम

बगड़, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा घोषित कक्षा 10 और 12 वी के सत्र 2023- 24 के परीक्षा परिणाम में कस्बे में स्थित ज्योती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने फिर से परचम फहरा दिया है। विद्यालय का परिक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर विद्यालय प्रांगण में आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं गई। इस सत्र में कक्षा 12 वी में वाणिज्य वर्ग में पूर्वी जांगिड़ ने 95.40% अंक प्राप्त किए और परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12 वी विज्ञान वर्ग में साक्षी जाखड़ ने 94% अंक प्राप्त किए। 12 वी कला वर्ग में अनिशा गिरी ने 90% अंक प्राप्त किए।परिणाम शत प्रतिशत रहा। बच्चो ने अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी क्रम में विज्ञान वर्ग में दिव्या सैनी 90.8%,निधि सैनी 90.2%, वाणिज्य वर्ग में सौरभ कटेवा 90.6% अंक प्राप्त किए
इस प्रकार विद्यालय के कक्षा 12 वी के कुल 6 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं एवं 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 27 रही है।

श्रेणीवार परिक्षा परिणाम इस प्रकार रहा –
प्रथम श्रेणी – 50,
द्वितीय श्रेणी – 21
इसी प्रकार कक्षा 10 वी का परिक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। जिसमे रिजवाना बानो 93.6% अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। द्वितीय स्थान पर मोहित राठौड़ 90.6% रहा। शगुन सैनी 89.4% प्रियांशी गुर्जर, स्नेहा, भूमिका सैनी तीनों ने 87.6% अंक प्राप्त किए। इस प्रकार 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 14 रहे। 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 26 रहे।

श्रेणी वार परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा
प्रथम श्रेणी -44
द्वितीय श्रेणी – 26
तृतीय श्रेणी – 07
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परिक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। प्रधानाचार्या किरण सैनी और प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने विद्यार्थियों का तिलकारचन कर, साफा और माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावक और सभी शिक्षकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और
विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।

Related Articles

Back to top button