ताजा खबरसीकर

जिले की प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने किया जिला कलेक्ट्रेट एवं संभागीय आयुक्त कार्यालयों का निरीक्षण

कार्यालयों में साफ-सफाई रखने, संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों पर कार्यवाही करने, सभी कार्य ई-फाइल एवं ई-डाक के माध्यम से संपादित करने के दिए निर्देश

सीकर, जिले की प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग श्रेया गुहा ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, निर्वाचन शाखा, सहायता शाखा, प्रस्थापन शाखा, प्रशासनिक सुधार विभाग कार्यालय, एसीईएम कोर्ट, न्याय शाखा, राजस्व शाखा, एसडीएम सीकर कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने, समय पर कार्यालय पहुंचने सहित अब से सभी कार्य ई-फाइल एवं ई-डाक के माध्यम से संपादित करने के लिए निर्देशित किया।

प्रभारी सचिव गुहा ने जिला कलेक्टर कमर चौधरी को निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों की ई-फाइल एवं ई-डाक दक्षता से संबंधित ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ई-फाइल से संबंधित प्रशिक्षण दक्षता से हासिल करें, इस मामले में वे अपने अधीनस्थ स्टाफ पर निर्भर ना रहें। इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय से जारी किए गए हथियार लाइसेंस के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी सचिव ने परिवादियों की समस्याओं का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने संभागीय आयुक्त सीकर कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में काफी दिनों से पेंडिंग चल रही है फाइलें देखकर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पुरूषोत्तम शर्मा को संज्ञान लेकर डिस्पोज करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने नगर परिषद सीकर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, प्रशिक्षणाधीन आईएएस कृष्णा सांई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, एडीएम शहर हेमराज परिडवाल, सीकर उपखण्ड अधिकारी जय कौशिक सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button