चुरूताजा खबर

मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना बनी मनोहर का संबल

राजकीय चिकित्सा संस्थान पर

चूरू, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना लाखों लोगों के लिए जीने का सहारा बनी हुई है। ऎसा ही एक व्यक्ति है चूरू जिले के मेघसर गांव का मनोहर, जिसे मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। गौरतलब है कि मनोहर त्वचा रोग से लंबे समय से पीड़ित है। पहले कई बार मंहगी जांच के कारण उसे बीच में उपचार छोड़ना पड़ा। ऎसे में उसे सरकार की निःशुल्क जांच योजना का पता चला तो उसने रतननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाई और योजना में लाभान्वित हुआ। उसे लगभग हर माह अपनी जांच करवानी पड़ती है लेकिन वह निःशुल्क जांच योजना में अब यह निःशुल्क हो जाता है। मनोहर ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना से अब परिवार के अन्य सदस्यों की जांच भी राजकीय चिकित्सा संस्थान पर निशुल्क करवाता है। सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा के मुताबिक, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में चूरू जिले में अप्रैल 2020 तक जिला एवं उप जिला अस्पताल में 13 लाख 4 हजार 929, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 6 लाख 3 हजार 134 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 3 लाख 78 हजार 333 निःशुल्क जांच कर रोगियों को लाभान्वित किया गया है।

Related Articles

Back to top button