मतदान करने की भी दिलाई शपथ
दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के सतरंगी सप्ताह के दौरान प्रशासन द्वारा सोमवार को खाचरियावास में गाजे बाजे के साथ वोट बारात निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। वहीं मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। वोट बारात को तहसीलदार हरिसिंह राव ने खाचरियावास के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वोट बारात गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई गणगौरी चौक पहुंची। जहां पर विकास अधिकारी दुर्गा देवी ढ़ाका ने आमजन को बताया कि संविधान ने हमें अच्छे और सच्चे लोकतंत्र का निर्माण करने का अधिकार दिया हैं। इसलिए हमारा यह दायित्व है कि 6 मई को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करे। इससे हमारी लोकतंत्र प्रक्रिया मजबूत होगी। मतदान दिवस को लोकतंत्र का उत्सव समझकर भागीदारी निभानी चाहिए। इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी वीरेंद्र सिंह भाटी ने उपस्थित लोगों को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई। एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर आमजन से अधिक से अधिक मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील भी की। इस अवसर पर पंचायत प्रसार अधिकारी हरफूल सिंह कांटवा, बीएलओ सुपरवाइजर अर्जुन कुमावत, प्रगति प्रसार अधिकारी सोहन लाल रैगर, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष मीणा, नर्सिंग प्रभारी किशनलाल मांड़िया, गुमानाराम भामू, अध्यापक ललिता शर्मा, अर्जुन लाल रैगर, सीताराम मीणा, रामलाल मीणा, सभी बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित मौजूद थे।