सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सीकर कमर उल जमान चौधरी के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 2 अप्रेल 2024 को प्रात: 6:30 बजे मतदाता जागरूकता की मेगा ईवेन्ट स्वीप वॉकाथॉन को जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर नरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि वॉकाथॉन श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के खेल मैदान से प्रारंभ होकर बजरंग कांटा, सिटी डिस्पेंसरी -2, जाट बाजार, कल्याण सर्किल से होते हुए वापिस श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के खेल मैदान में विसर्जित होगी। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर को नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी सीकर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करके निर्देशित किया है कि वॉकाथॉन के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर वॉकाथॉन की संपूर्ण तैयारी संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।