चुरूताजा खबर

बेसहारा पशुओं की माकूल व्यवस्था की मांग को लेकर पैदल यात्रा

सुजानगढ़ से चूरू पहुंचकर जिला कलेक्टर को बताएंगे समस्या

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] बेसहारा पशुओं की हरकतों से आए दिन होने वाले हादसों से आहत होकर सुजानगढ़ निवासी भाजपा नेता के नेतृत्व में पांच सदस्यों का दल जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पैदल जा रहे हैं। उक्त लोग रविवार को सुजानगढ़ से रवाना होकर सोमवार को रतनगढ़ पहुंचने पर संगम चौराहे पर स्थित एक होटल में उनका स्वागत किया गया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में हुए स्वागत कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि आए दिन बेसहारा पशुओं की हरकतों से लोग चोटिल हो रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार आंदोलन भी किया था, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद भी इस संबंध में सकारात्मक प्रयास भी नहीं किया गया है। जिससे आहत होकर गुर्जर सहित नोरतन गहलोत, ओमप्रकाश पारीक, मनोज पारीक, राजूसिंह रावणा राजपूत चूरू के लिए पैदल रवाना हुए हैं, जो चूरू पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता रामाकिशन माटोलिया, मनोज हारीत, रमेश पारीक, परमेश्वर प्रजापत, नारायण दायमा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button