नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । समीक्षा बैठक में पेयजल, बिजली, चिकित्सा सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में जिला कलक्टर ने गांवों में ग्राम पंचायतो व शहरी क्षेत्रों में नगरपालिकाओ को दीपावली की वजह से फेले कचरे की सफाई करवाने तथा नालियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए । नगर परिषद् को नीमकाथाना जिला स्टेडियम में लगाये गये पेड़ों की देख -भाल करन,े खरपतवार आदि की सफाई करने के साथ पेडों के लिए पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को अभियान के तहत लगाये गए पेडों की उचित देखरेख करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग को पानी के सैम्पल लेकर पानी की जांच करवाने। पानी की सुचारु आपूर्ति बनाये रखने के के निर्देश दिए।
पीडब्ल्यूडी को सडकों के अधुरे पडे कामों को जल्द पूर्ण करने के साथ ही सडकों के किनारे पेडों की टहनियों को हटवाने नारहेडा में चल रहे सडक के कार्य को जल्द पुरा करवाने तथा पाटन मोड पर पानी भरने की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को रबी की फसल की बुवाई के लिए बीज व खाद वितरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को वर्तमान में कितने कार्य चल रहे उन की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देेश दिए। खनन विभाग को डीएमएफटी में कितने कार्य स्वीकृत हुए है उन सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। पेंशन के बकाया प्रकरण जिन का आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। तथा माइग्रेट लोगों की सूची तैयार कर प्रकरणों का निस्तारण जल्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री मेहरा ने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि कोई भी ई-फाइल ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहे साथ ही समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएमओ के अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शाख सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।