झुंझुनू, महिला अधिकारिता विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हारी रही । अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकित रमन ने की वहीं उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, राजीविका के डीपीएम राहुल, एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बनवारी लाल, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि रहे । महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार महला ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत 1 मार्च से जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें बालिकाओं को कानून की जानकारी, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कौशल विकास व आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं व बालिकाओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण, एनीमिया टीकाकरण व नारी चौपाल का आयोजन किया गया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकित रमन ने बताया कि बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा, संरक्षण व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी तथा महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों व कानून की जानकारी दी । इस अवसर पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने कहा कि सशक्त महिला ही सशक्त समाज का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि जब महिला आर्थिक रूप से सशक्त होगी तब निश्चित तौर देश का विकास होगा।
कार्यक्रम में एसबीआई बैंक के प्रबंधक बनवारी लाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकों से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं बैंक की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न प्रतिभागियों, साथिन, आशा सहयोगिनी, महिला कार्यकर्ताओं को यशोदा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने समस्त प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वह मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य नरेंद्र चाहर ने किया वहीं उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ ने उपस्थित मेहमानों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर संरक्षण अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत, बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू मील, सावित्री, अमिता गेट, पर्यवेक्षक पूजा, सरिता, शर्मिला, सुनीता , उषा , ममता उपस्थित रहें।