25 जनवरी 2024 को उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक निकल जाएगी चुनरी यात्रा
19 किलोमीटर तक श्रद्धालु पैदल चलकर ढाई किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक चुनरी मां को करेंगे अर्पित
उदयपुरवाटी. कस्बे के जमात स्थित गणपति मैरिज गार्डन से मां शाकंभरी सकराय धाम भक्त पैदल यात्रा कर माता के दरबार में ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी 25 जनवरी 2024 को महा आरती के समय अर्पित करेंगे। जानकारी के अनुसार शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने बताया कि शाकंभरी माता के प्राकट्य महोत्सव पर श्रद्धालुओं द्वारा ढाई किलोमीटर लंबी चुनरी मां ब्रह्माणी व रुद्राणी को महा आरती के समय अर्पित की जाएगी। जिसकी तैयारी मकर संक्रांति के अवसर पर इंद्रपुरा में कुआं बांकली पर रामेश्वर लाल सैनी के आवास पर महिलाओं के द्वारा मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी को बूटियां व गोटा लगाकर सजाई जा रही है। चुनरी यात्रा में शेखावाटी के अलावा राजस्थान के कई अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों तथा विदेशों से भी लोग इस यात्रा में शामिल होकर मां शाकंभरी के दरबार में धोक लगाकर मन्नत लेंगे। चुनरी यात्रा की पूर्व संध्या पर 24 जनवरी 2024 को जमात स्थित गणपति मैरिज गार्डन में माता का मंगल पाठ, कीर्तन एवं प्रसादी का कार्यक्रम होगा। जहां हजारों श्रद्धालु इस मंगल पाठ व कीर्तन एवं प्रसादी कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 25 जनवरी 2024 को चुनरी यात्रा गणपति मैरिज गार्डन से शुरू होकर पालिका के मुख्य मार्ग से होती हुई मां शाकंभरी सकराय धाम तक महा आरती में पहुंचेगी। जहां पर मंदिर परिसर में विराजमान मां रुद्राणी एवं ब्राह्मणी को श्रद्धालुओं द्वारा चुनरी अर्पित की जाएगी। चुनरी यात्रा को लेकर कस्बे में जगह-जगह श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार तैयारी कर रहे हैं। बूंटी लगाने के दौरान लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, संतोष देवी, सुनीता देवी, ज्योति, संतोष, कांता, तीजा, अनीता, कमल सैनी, कविता, निकिता, नित्या, नेहल, सुनीता सहित महिलाएं मौजूद रही।