महिलाओं ने गौ सेवार्थ किया सहयोग
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे की श्री राजलदेसर गौशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एवं लगाता 3 साल से कोरोना बेसिक महामारी के चलते हैं कार्यक्रम नहीं होने के कारण इस बार ऐतिहासिक भीड़ देखी गई जिसकी कोई कल्पना ही नहीं कर सकता महिला कार्यसमिति द्वारा गौ सेवार्थ श्रावणी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर गौशाला में बाजोरिया सत्संग हॉल में गौ माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें राजलदेसर कस्बे की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्राओं ने एक से एक बढ़कर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला की झांकी राधा कृष्ण की झांकी इसके अलावा राजस्थान का सुप्रसिद्ध नृत्य घूमर, चिरमी गोरबंद आदि की एक से एक बढ़कर शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इसके अलावा सत्संग हॉल में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर्स दौड़, थैला दौड़, मनोरंजक खेल इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही गौशाला में विभिन्न तरह की खाने पीने की स्टाल लगाई गई जिसमें महिलाओं ने वह बालिकाओं ने जमकर खाने पीने का लुफ्त उठाया उसके अलावा बाहर से आए हुए झूले भी आकर्षण का केंद्र है ऐसा लग रहा है मानो सावन का कुछ अलग ही नजर आ रहा था पूरा गौशाला प्रांगण महिलाओं व बालिकाओं से खचाखच भरा हुआ था साथ ही मेले के अंदर आने वाली महिलाओं ने खुले दिल से गौ माताओं को हरा चारा गुड आदि के लिए सहयोग प्रदान किया जिस पर गौशाला की महिला कार्य समिति के अध्यक्ष पुष्पा शर्मा, रीटा लाटा, मोहनी देवी सोनी, उषा तोदी, द्रोपती पारीक, पुष्पा सोनी, संतोष स्वामी, कांता पारीक, गुलाब सोनी, रेखा, पिंकी, सीता फोगला, पुष्पा स्वामी, शकुंतला जालान, सरस्वती पारीक आदि महिला कार्य समिति की सदस्य उपस्थित थे ज्ञात रहे महिला कार्यसमिति द्वारा हर अमावस्या पर गौशाला में एवं घरों में मांगलिक कार्यक्रम में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करके जो धनराशि इकट्ठे की जाती है उसको गौ सेवार्थ गौशाला में लगाई जाती है महिला कार्यसमिति द्वारा गौशाला में बहुत ही सुंदर गो आवास गृह का निर्माण कराया साथ ही प्रतिवर्ष गौ माता को हरा व सूखा चारा का भी सहयोग प्रदान करती है इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के शानदार संपन्न होने पर श्री राजलदेसर गौशाला के अध्यक्ष महेंद्र दूगड़, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश डीडवानिया ने सभी मातृशक्ति का आभार जताया