ग्रामपंचायत नंगली सलेदी सिंह की झुग्गी बस्तियों में
खेतड़ी (विजेन्द्र शर्मा)। कस्बे में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से आज ट्रस्ट के द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज खेतड़ी की ग्राम पंचायत नगली सलेदी सिंह की झुग्गी बस्तियों में जाकर उनके के साथ मकर सक्रांति मनाई। उन्हें मिठाई खिला कर मकर सक्रांती की बधाइयां दी तथा उनके साथ समय व्यतीत किया ट्रस्ट प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की अगर हम इन असहाय,गरीब के चेहरों पर अगर हम मुस्कान ला पाए तो इस बार की मकर सक्रांती सफल है ! इसी उद्देश्य को लेकर आज ग्रामपंचायत नंगली सलेदी सिंह की झुग्गी बस्तियों में जाकर उनके साथ मकर सक्रांती मनाई और के बारे में उनको जानकारी दी। जिनमें प्रमुख रूप से सरकारी योजनाएं जन-जन तक आदि विषयों के बारे में जानकारी दी । योग शिक्षक मुकेश कुमार और वार्ड प्रमुख रामेश्वर लाल कुमावत ने मकर सक्रांती पर्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया की मकर सक्रांति के दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने स्वयं उनके घर जाते हैं चूंकि शनिदेव मकर राशि के स्वामी है उनके घर में सूर्य के प्रवेश मात्र से शनि का प्रभाव क्षीण हो जाता है क्योंकि सूर्य के प्रकाश के सामने कोई नकारात्मकता नहीं टिक सकती है तथा मकर सक्रांति पर सूर्य की साधना और इनसे संबंधित दान करने से सारे शनि जनित दोष दूर हो जाते हैं ।कार्यक्रम में प्रभारी सुनील कुमार,योग शिक्षक मुकेश कुमार, वार्ड प्रमुख रामेश्वर लाल कुमावत, मानव सैनी आदि गणमान्य मौजूद रहे ।