
झुंझुंनू, राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन श्रम कल्याण विभाग झुंझुंनू की मनमानी के खिलाफ 11 मार्च को श्रम कल्याण कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा । यह जानकारी देते हुए राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड शीशराम गोठवाल व जिला महामंत्री कामरेड मनफूल सिंह रायपुर जाटान ने बताया कि मार्च 2024 में शिक्षा सहायता( छात्रवृत्ति )के आवेदन पत्र भी आजतक अपलोड नहीं किये गये हैं भुगतान तो दूर की बात है। निर्माण श्रमिकों के मृत्यू क्लेम की राशि भी अभी तक स्वीकृत नहीं की है ।निरस्त किये गये मजदूर कार्डों को पुनः चालु नहीं किया है । झुंझुंनू जिला कार्यालय में तीन निरीक्षक होने के बावजूद उनके निठल्लेपन के कारण 3500 से ज्यादा नये पंजियन पेंडिंग चल रहे हैं जिसके कारण वाजिब मजदूर खाद्य सुरक्षा से नहीं जुङ पा रहे हैं । समय पर नवीनीकरण न होने के कारण निर्माण मजदूर शिक्षा सहायता व अन्य हितलाभ नहीं ले पा रहे हैं । राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन 11 मार्च को झुंझुंनू श्रम कल्याण कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा । धरना-प्रदर्शन को राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के राज्य समिति सदस्य एवं चुरू जिला महामंत्री कामरेड राजबीर कुलङिया भी संबोधित करेंगे ।