चुरूताजा खबर

साईबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय जालान कॉलेज में साईबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में पुलिस विभाग के महेंद्र गुर्जर मुख्य वक्ता थे। प्राचार्य डॉ अनिलकुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहे। फालतु के एप प्रयोग न करें तथा किसी भी अपरिचित व्यक्ति को ओटीपी देने से बचे एवं अननॉन नंबरों से आए वीडियो कॉल से भी बचे। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों के मोबाइल अपने कंट्रोल में एक्टिव करें। विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता गुर्जर से विभिन्न सवाल किए, जिसका उन्होंने जबाब देकर विद्यार्थियों की शंका का समाधान किया। कार्यक्रम को डॉ केसी जोशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो सुशील त्यागी ने हो रहे विकास के साथ-साथ बढ़ते साईबर अपराधों पर भी चिंता जताई तथा विद्यार्थियों को इससे बचने की हिदायत दी। कार्यक्रम में प्रो सुनील पूनियां, डॉ धनराज पांडिया, श्यामसुंदर पारीक, आशाकुमारी वर्मा, मनीषा, शैलेषकुमार उपस्थित थे। डॉ रेखा शर्मा ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button