झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

झुंझुनू में दवा विक्रेताओं ने बंद रखे प्रतिष्ठान

एक दिवसीय राजस्थान बंद के आह्वान पर झुंझुनंू के तमाम मेडिकल और केमिस्ट ने शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके ऑनलाइन के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन जताया। इस दौरान जिले के तमाम केमिस्टों ने अपनी प्रतिष्ठानों को सुबह से ही बंद कर रखा जिसके बाद केमिस्टों का एक दल जिला कलेक्टर से मिलने गया और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। इस दौरान केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार बेरोजगारी खत्म करने पर उतारू है वहीं दूसरी और दवाइयों को ऑनलाइन कर के हॉलसेलर और रिटेलर के धंधे पर लात मारने का काम कर रही है। इससे तो हमारी रोजी-रोटी छिन जाएगी जो ग्राहक रिटेलर हॉलसेल के बीच की कड़ी है वह ऑनलाइन होने से खत्म हो जाएगी। साथ ही बताया कि अगर यह प्रक्रिया पूरी भी हो जाती है तो ऑनलाइन में क्या भरोसा है कि दवाइयां जो मंगाई गई है वह कितनी सही है और कितनी गलत। वहीं मांगे ना माने जाने के सवाल पर प्रतिनिधि ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो केमिस्ट आगे भी अपना विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक जारी रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button