चुरूताजा खबर

हडियाल ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर को

चूरू, जिले के तारानगर तहसील ग्राम पंचायत हडियाल में मनरेगा के तहत भूमि सुधार एवं समतलीकरण के नाम से हडियाल निवासी दिव्यांग राजेंद्र सिंह ने बताया मेरे खेत में भूमि सुधार एवं समतलीकरण कार्य हुआ नहीं हमारे खेत के नाम से 1लाख 37 हजार 8 सौ 60 रुपए का घोटाला किया। जबकि मस्टररोल और आवेदन पत्र में हमारे फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। यही आरोप हडियाल ग्राम पंचायत मोरथल के भंवरलाल कालेर ने बताया मेरे खेत में 1 लाख 3 हजार रुपए भूमि सुधार एवं समतलीकरण के नाम से मस्टररोल व आवेदन पत्र में फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इसको लेकर आज 18 फरवरी को सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे होकर चूरू जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने तुरंत तारानगर के विकास अधिकारी को फोन करके कहा कि गंभीर मामला की एक सप्ताह में जांच हो तथा खुद विकास अधिकारी इस मामले की जांच करें। ज्ञापन देते समय डॉ राहुल कस्वां, राकेश पूनियां, भंवरलाल, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश कारेल, दयाराम, अर्जुन,शिशराम, धर्मेन्द्र, कैलाश,नरेश, राजेंद्र, संजय सिंह, मुकेश,अख्तर,आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button