सोशल डिस्टेन्सिंग की उड़ाई धज्जियां
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] कस्बे के मुख्य बाजार 11:00 बजे खुलते ही खाद्य सामग्री और सब्जी मंडी, मेडिकल स्टोर की तरफ लोगो की भीड़ भाग पड़ी जिसके चलते अफरा तफरी मच गई। समान खरीदने की यह होड़ देखकर तो लगता है कि फतेहपुर की जनता कर्फ्यू लगवा कर ही मानेगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉक डाउन के बाद आज बुधवार को जब सुबह 11:00 बजे लेकर 1:00 बजे तक बाजार में सब्जी मंडी और खाद्य सामग्री की दुकाने व मेडिकल खुले तो खुलते ही लोगों की भीड़ फिर से जमा हो गई। शायद लोग अभी भी समझने को तैयार नहीं हैं। हालांकि सवेरे जल्दी ही पुलिस ने जगह-जगह मोर्चा संभाला लेकिन लोग है की मानते नहीं। दूसरी तरफ शहर में कोतवाली तिराहे के पास इंट्री करने वाले रास्ते के बैरिकेट्स किया गया था और शहर कोतवाल उदय सिंह ने पुलिस स्टाफ सहित खुद हाईवे ओर बाजार में चक्कर लगाए तथा बिना वजह से आने वाले वाहनों के चालान भी करवाए। आज जो पुलिस के जवान आपको घरो से नहीं निकलने के लिए हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे। यदि इन्होने सख्ती बरती तो आप समझ सकते है कि आपकी क्या हालत हो सकती है। पुलिस के जवान जो आपको घरो में भेज रहे है ये अपनी जान जोखिम में डालकर व्यवस्था बना रहे है ये कोरोना से लड़ने वाले योद्धा साबित हो रहे है लेकिन जो लोग गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे है इन्हे आप क्या नाम दे सकते है ये फैसला आप पर है लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो लगता है कि फतेहपुर के लोग कर्फ्यू लगवाकर ही मानेगे।