अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

कोरोना के कहर में जरुरतमंदो के मददगार बने माखर के लोग

खाद्य सामग्री के किट किये जा रहे है वितरित

झुंझुनू, शेखावाटी की धरती यूं ही नहीं भामाशाह की धरती कही जाती है चाहे वह आपातकाल का समय हो या शांति काल का हर वक्त यहां के भामाशाह देश की सेवा के लिए अपने खजाने खुले रखते हैं। इसी का एक छोटा सा उदाहरण है माखर ग्राम पंचायत के कुछ जागरूक लोगों एवं भामाशाओ ने मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में जो गरीब मजदूर है जिनका घर दैनिक मजदूरी से ही चलता है और वह काम पर नहीं जा पा रहे हैं ऐसे जरूरतमंद परिवारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए माखरग्राम पंचायत के इन जागरूक लोगों एवं भामाशाहो द्वारा जरूरतमंद परिवार के लिए 10 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी, 100 ग्राम चाय पत्ती, नमक, हल्दी, मिर्च मसाला इत्यादि के पैकेट तैयार किए गए हैं। यह पैकेट जरूरतमंदों को इनके द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। माखर ग्राम पंचायत के भामाशाह दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हम ने ग्रामीणों के सहयोग से 200 किट तैयार किए हैं इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को हम यह किट प्रदान कर रहे हैं एवं जो भामाशाह हमारी इस मुहिम में सहयोग देना चाहे उनका भी स्वागत है। माखर, इस्लामपुर, रतन शहर आसपास के क्षेत्र में जो भी जरूरतमंद लोग हैं उनको हम यह खाद्य सामग्री का किट वितरित कर रहे हैं। इसके साथ ही 50 कट्टे हम जिला प्रशासन को भेज चुके हैं और डेढ़ सौ कट्टे हम जिला प्रशासन को और भेज रहे हैं। पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदेव सिंह पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया बताया कि इस वैश्विक आपातकाल की समस्या में जो लोग दैनिक मजदूरी करते हैं उनके घर सुचारू रूप से चूल्हा जलते रहे इसके लिए हमारा एक छोटा सा प्रयास है। वही इन भामाशाह ने अपील भी की है की सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन दी जा रही है उसका सख्ती से पालन करें। भारत सरकार और राज्य सरकार लॉक डाउन के अंदर किसी भी प्रकार के अभाव से आपको पीड़ित नहीं होने देगी। साथ ही हमारे क्षेत्र के भामाशाह भी खुले मन से जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं लेकिन आप सभी से निवेदन है कि आप अपने घरों में ही रहे।

Related Articles

Back to top button